Emergency Alert: बिहार में लोगों के मोबाइल पर आ रहे है मैसेज

Emergency Alert: बिहार के सभी लोगों के स्मार्टफोन पर आज इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया है. कई लोग घबरा कर इस मैसेज को देख रहे हैं. आज यानी 6 अक्टूबर को यह परीक्षण बिहार राज्य में किया जा रहा है.

New Update
मोबाइल पर अलर्ट का मेसेज

मोबाइल पर अलर्ट का मैसेज

आज बिहार के सभी लोगों के स्मार्टफोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया है. कई लोग इस मैसेज को घबराकर देख रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ये मैसेज क्यों भेजा गया है?

सेल्फ ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण

अगर आपके फोन पर भी कोई इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, यह अलर्ट मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दूरसंचार विभाग के सेल्फ ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. यह पूरी तरह से सरकार द्वारा किया गया एक परीक्षण है. जिसमें आपातकालीन स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए ऐसे संदेश भेजे जा रहे हैं, ताकि आपातकाल के समय अधिक से अधिक लोगों को सतर्क और सुरक्षित किया जा सके.

परीक्षण अगले 6 से 8 महीनों तक

आज यानी 6 अक्टूबर को यह परीक्षण बिहार राज्य में किया जा रहा है. इसके बाद 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, 12 अक्टूबर को कर्नाटक और 16 अक्टूबर को गुजरात में इस आपातकालीन अलर्ट का परीक्षण किया जाएगा. स्व-प्रसारण प्रौद्योगिकी चेतावनी के लिए यह परीक्षण अगले 6 से 8 महीनों तक किया जा सकता है. जिसका उपयोग भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं में किया जाएगा.

alert message bihar alert message smart phone