झारखंड उत्पाद सिपाही की शारीरिक परीक्षा फिर से शुरू होने जा रही है. 10 सितंबर से राज्य में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा, लेकिन इस बार दौड़ में कई नियमों को बदला गया है. इसके साथ ही दौड़ परीक्षा पलामू में आयोजित नहीं होगी.
झारखंड में चल रही उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक 11 अभ्यर्थियों की दौड़ में मौत हो चुकी है. पलामू में 5 अभ्यर्थियों की मौत हुई, जिसके बाद इस केंद्र पर बहाली प्रक्रिया को रोक दिया गया है. यहां के शेष बचे 42 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ अन्य केन्द्रों पर 19 और 20 सितंबर को होगी. इन अभ्यर्थियों के लिए जेएसएससी जल्द ही नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी करेगा. दो दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा.
583 पदों के लिए दौड़ का समय भी बदला गया है. अब भर्ती के लिए दौड़ सुबह 8 बजे तक ही आयोजित होगी, ताकि गर्मी के बीच अभ्यर्थियों को दौड़ना ना पड़े. बता दें कि लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों के मौत के बाद 5 सितंबर तक भर्ती दौड़ को रोक दिया गया था. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की और इसे 10 सितंबर से फिर शुरू करने का फैसला किया. 3 सितंबर को होने वाली दौड़ अगले 10, 11 सितंबर को होगी और 4 सितंबर की दौड़ को 12, 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
झारखंड उत्पाद सिपाही परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें अब तक 1,87,704 अभ्यर्थी ही शामिल हुआ है. इनमें से 1,17,031 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जबकि 1.14 लाख अभ्यर्थियों की दौड़ बाकी है.
इन नियमों में बदलाव को लेकर एडीजी(कार्मिक) आरके मलिक ने बताया कि अभ्यर्थियों की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच चल रही है. एफएसएल और मेडिकल टीम पुख्ता कारणों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की मौत का कारण हार्ट अटैक है. एडीजी ने आगे जानकारी दी कि दौड़ के हर केंद्र पर ऑक्सीमीटर और ब्लड प्रेशर मापने की मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही प्रतिदिन मात्र 3000 अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेंगे.