बिहार के गया में गुरुवार की सुबह से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) रेड कर रही है. प्रतिबंधित भाकपा(माओवादी) के साथ संबंधों की जांच के लिए जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी सहित दो लोगों के ठिकानों पर एनआईए ने तलाशी ली. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने रामपुर इलाके में मनोरमा देवी और गोविंथा गांव में व्यवसाई द्वारिका यादव से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा. एनआईए को इस छापेमारी में एक करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मनोरमा देवी के घर से मिला है. जिसे गिनने के लिए टीम ने काउंटिंग मशीन मंगवाई है.
आज सुबह 5:00 से ही मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी शुरू हुई थी. जिसके बाद घर से एक करोड़ से ज्यादा कैश मिलने की खबर मिली. कैश गिनने की मशीन के साथ एसबीआई के चीफ मैनेजर शशिकांत भी आवास पहुंचे हैं. खबरों के मुताबिक घर से 8 लाइसेंसी हथियार भी मिले हैं. छापेमारी अब भी चल रही है जिस कारण घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. घर के अंदर पूछताछ भी चल रही है. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
मालूम हो कि पूर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव जिला पर्षद अध्यक्ष थे. उनके खिलाफ नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का केस दर्ज था. नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में बिंदेश्वरी यादव की गिरफ्तारी भी हुई थी और उनके खिलाफ देशद्रोह का भी केस दर्ज किया गया था. आज की भी एनआईए कार्रवाई नक्सली कनेक्शनों के संबंध में ही बताई जा रही है.
बता दें कि गया के रामपुर थाना के एप कॉलोनी में मनोरमा देवी का आवास है.