बिहार के चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हाल में ही इन्हें पूर्णिया का आईजी बनाया गया था. शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.
बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं. बीच में वह अपने राज्य वापस भी गए थे. बिहार वापसी के बाद उन्हें कई जगहों पर पोस्टिंग दी गई. सितंबर महीने में ही बिहार में पुलिस महकमे में भारी फेर बदल किया गया था. जिस दौरान 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था. इनमें शिवदीप लांडे भी शामिल थे. उन्हें तिरहुत रेंज से पूर्णिया रेंज का आईजी बनाकर भेजा गया था. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे पटना, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पटना एसपी के तौर पर वह काफी लोकप्रिय हुए.
अपना इस्तीफा देते हुए उन्होंने आगे की भी प्लानिंग बता दी. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैंने आज पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया, परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी9 आईपीएस लांडे के इस्तीफे और बिहार में ही रहने पर अब चर्चा शुरू हो गई है. चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या आईपीएस लांडे का अगला कदम राजनीति में होने वाला है. बता दें कि बिहार में एक महीने के अंदर दूसरे आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा दिया9 इसके पहले चर्चित आईपीएस मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था उन्होंने अपने इस्तीफा का कारण निजी रखा.