झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी में बलात्कार पीड़िता एक 25 वर्षीय महिला ने आत्मदाह कर लिया. उसे गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन चार दिनों के संघर्ष के बाद उसने आखिरकार दम तोड़ दिया.
मृतका के पिता ने इस संबंध में बिरनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
इसमें बताया गया है कि उनकी पुत्री की ससुराल हजारीबाग जिले में है. बिरनी थाना क्षेत्र का दलांगी निवासी नियाज अंसारी बीते 21 सितंबर को उसके ससुराल पहुंचा और झूठी सूचना दी कि उसकी मां बीमार है. वह उसे मायके ले जाने आया है.
नियाज के कहने पर महिला उसके साथ बाइक से मायके के लिए निकली. बाइक चला रहा नियाज उसे मायके ले जाने के बदले सुनसान जगह पर ले गया और चाकू की नोक पर उसका रेप किया.
ससुराल वाले ने अपनाने से किया इंकार
शोर करने पर उसने जान मारने की धमकी दी. इसके बाद नियाज उसे दलांगी में एक स्कूल के पास छोड़कर भाग गया. वह किसी तरह मायके पहुंची और घरवालों को इसकी जानकारी दी. अगले दिन उसे लेकर घरवाले जब उसकी ससुराल गए तो पति और ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया.
इधर नियाज से इस बारे में पूछताछ की गयी तो उसने कहा कि वह महिला से विवाह कर लेगा. इसे लेकर 24 सितंबर को गांव में पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन घटना से आहत महिला ने 23 सितंबर की रात को खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली.
उसे बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने 28 सितंबर को दम तोड़ दिया.
बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि आरोपी घर से फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.