बिहार के शिक्षा विभाग ने अगले साल होने वाले छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्य के सरकारी स्कूलों में साल 2025 में 79 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इनमें 7 रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. वहीं 72 दिन सरकारी स्कूल पर्व-त्योहार और गर्मी और ठंडी की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.
जनवरी 2025 में 3 छुट्टियां सरकारी स्कूलों में रहेंगी, जिनमें से एक गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस के लिए 6 जनवरी, मकर संक्रांति के लिए 14 जनवरी और गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे. 26 जनवरी को स्कूल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती भी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें सभी शिक्षक और बच्चों को उपस्थित रहना अनिवार्य है.
फरवरी में चार दिन सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. मार्च में 14 और 15 मार्च 2 दिन के लिए होली की छुट्टी दी गई है. वहीं 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी रहेगी. इनके अलावा 28 मार्च को रमजान का अंतिम जुम्मा और 31 मार्च को ईद की छुट्टी घोषित है.
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 जून(सोमवार) से 21 जून(शनिवार) तक 20 दिनों के लिए बंद की जाएंगी. सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेंगी.
विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में चांद की दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों में छुट्टी के तारीखों में बदलाव की संभावना जताई गई है.