2025 में 79 दिन बंद रहेंगे बिहार के सरकारी स्कूल, 20 दिनों की होगी गर्मी की छुट्टी

राज्य के सरकारी स्कूलों में साल 2025 में 79 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इनमें 7 रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. वहीं 72 दिन सरकारी स्कूल पर्व-त्योहार और गर्मी और ठंडी की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

New Update
बिहार के सरकारी स्कूल का कैलेंडर

बिहार के सरकारी स्कूल का कैलेंडर

बिहार के शिक्षा विभाग ने अगले साल होने वाले छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्य के सरकारी स्कूलों में साल 2025 में 79 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इनमें 7 रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. वहीं 72 दिन सरकारी स्कूल पर्व-त्योहार और गर्मी और ठंडी की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

जनवरी 2025 में 3 छुट्टियां सरकारी स्कूलों में रहेंगी, जिनमें से एक गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस के लिए 6 जनवरी, मकर संक्रांति के लिए 14 जनवरी और गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे. 26 जनवरी को स्कूल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती भी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें सभी शिक्षक और बच्चों को उपस्थित रहना अनिवार्य है.

publive-image

फरवरी में चार दिन सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. मार्च में 14 और 15 मार्च 2 दिन के लिए होली की छुट्टी दी गई है. वहीं 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी रहेगी. इनके अलावा 28 मार्च को रमजान का अंतिम जुम्मा और 31 मार्च को ईद की छुट्टी घोषित है.

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 जून(सोमवार) से 21 जून(शनिवार) तक 20 दिनों के लिए बंद की जाएंगी. सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेंगी.publive-image

विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में चांद की दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों में छुट्टी के तारीखों में बदलाव की संभावना जताई गई है.

bihar education department bihar government school Bihar school vacation calendar Bihar NEWS