देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की आज 140वीं जयंती मनाई गई. देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए डॉ राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बिहार की राजधानी पटना में भी राजकीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. पटना में राजेंद्र चौक पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहें.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भारत रत्न राजेंद्र प्रसाद के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
राजेंद्र चौक से राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजेंद्र घाट समाधि स्थल पहुंचे, जहां राजेंद्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित करने श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद को कुमुद वर्मा सहित राजनेता, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.
मालूम हो कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिला के जीरादेइ गांव में हुआ था. वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे.