शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट के नए जज के रूप में एक नई नियुक्ति हुई है. जस्टिस विवेक चौधरी को पटना के हाईकोर्ट का नया जज बनाया गया है. जज के रूप में आज उन्हें गोपनीय की शपथ दिलाई गई है.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें राज भवन के एक समारोह में शपथ दिलाई है. जस्टिस विवेक चौधरी इसके पहले कोलकाता हाई कोर्ट में थे. जहां से उनका स्थानांतरण करके पटना हाई कोर्ट भेजा गया. जस्टिस विवेक चौधरी को भारत सरकार के कानून व न्याय मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के अनुशंसा के तहत पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया है.
शपथ कार्यक्रम में बिहार मंत्रिमंडल के सदस्य, पटना हाई कोर्ट के जज, महाधिवक्ता, विभागीय प्रमुख शामिल रहे. जस्टिस विवेक चौधरी के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 35 हो गई है. हालांकि अब भी 53 पद भरने की जरूरत है. अभी पटना हाईकोर्ट में 18 खाली है.