बिहार के 12 जिलों में बारिश का भारी अलर्ट, ३ दिनों तक के लिए चेतावनी

बिहार के पटना समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है. विभाग ने पटना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना समेत सुपौल, दरभंगा- मधुबनी, कटिहार, मुंगेर में भी अलर्ट.

New Update
बिहार में बारिश का अलर्ट .webp

बिहार में बारिश का अलर्ट

बिहार में एक बार फिर से मानसून आने को तैयार है. मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

बिहार के पटना समेत कई जिलों में बीते दिन से ही बारिश हो रही है. पटना के अलावा मुंगेर (munger), जहानाबाद (jahanabad), शेखपुरा (shekhpura), कटिहार (katihar), जमुई (jamui), नावदा(nawada), नालंदा (nalanda), वैशाली (vaishalii), भागलपुर (bhagalpur) में सुबह से ही बारिश हो रही है. 

मौसम विभाग ने बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. जिसमें सुपौल जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पटना (patna), मधुबनी (madhubani), दरभंगा (darbhanga), वैशाली (vaishalii) और समस्तीपुर (samastipur) जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुज्ज़फरपुर (muzaffarpur), शिवहर (shivhar), भागलपुर (bhagalpur), खगड़िया (khagaria), मुंगेर (munger) और सीतामढ़ी (sitamarhi) में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  

Bihar patna Katihar biharnews weather orange redalert rain munger jamui bhagalpur sitamarhi jahanabad shekhpura nalanda vaishali