बिहार में एक बार फिर से मानसून आने को तैयार है. मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार के पटना समेत कई जिलों में बीते दिन से ही बारिश हो रही है. पटना के अलावा मुंगेर (munger), जहानाबाद (jahanabad), शेखपुरा (shekhpura), कटिहार (katihar), जमुई (jamui), नावदा(nawada), नालंदा (nalanda), वैशाली (vaishalii), भागलपुर (bhagalpur) में सुबह से ही बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. जिसमें सुपौल जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पटना (patna), मधुबनी (madhubani), दरभंगा (darbhanga), वैशाली (vaishalii) और समस्तीपुर (samastipur) जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुज्ज़फरपुर (muzaffarpur), शिवहर (shivhar), भागलपुर (bhagalpur), खगड़िया (khagaria), मुंगेर (munger) और सीतामढ़ी (sitamarhi) में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.