आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लोहरदगा और रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की

झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आज आईटी की टीम ने दबिश की है. टीम ने झारखंड के दो जगह और ओड़िसा के तीन ठिकानों पर सर्वे के लिए सुबह से ही मौजूद है.

New Update
झारखंड सांसद के यहां छापे

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर बुधवार को आयकर टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार टीम सांसद के घर पर सर्वे कर रही है. आयकर विभाग की टीम सांसद धीरज साहू के लोहरदगा और रांची दोनों ही ठिकानों पर सर्वे कर रही है. इसके अलावा साहू के पांच ठिकानों पर भी आयकर की टीम सर्वे कर रही है.

कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा और उड़ीसा के सुंदरगढ़ में भी तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने अपनी दबिश की है. आईटी की टीम सांसद के घर कई दस्तावेजों और निवेश के कागजों को खंगाल रही है. सांसद का पैतृक मकान लोहरदगा में है जबकि उनका परिवार रांची के रेडियम रोड में रहता है. बुधवार सुबह से ही यहां इनकम टैक्स की टीम सर्वे चला रही है.

इसके पहले भी साल 2019 में भी आईटी की टीम ने धीरज साहू के ऊपर दबिश बनाई थी. 2019 में दिल्ली जाने के दौरान लगेज स्कैनिंग में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू के पास 38.5 लाख रुपए मिले थे. इसके बाद आयकर की टीम लोहरदगा में उनके आवास पर पहुंची थी.

CONGRESS dhirajsahu Income Tax Department raid