जमुई के वीरेंद्र यादव ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा रिकॉर्ड

जमुई के वीरेंद्र यादव ने 38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक राज्य को 4 स्वर्ण पदक, 1 रजद पदक और 1 कांस्य पदक मिल चुके हैं.

New Update
वीरेंद्र यादव ने जीता गोल्ड

जमुई के वीरेंद्र यादव ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा रिकॉर्ड

खेल के क्षेत्र में बिहार धीरे-धीरे ही सही मगर ऊंचाइयों को छूता हुआ नजर आ रहा है. एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप हो या नेशनल गेम्स या फिर नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप इन सभी में बिहार के खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रोशन किया है. 

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक राज्य को 4 स्वर्ण पदक, 1 रजद पदक और 1 कांस्य पदक मिल चुके हैं. कोयंबटूर में इस खेल का आज आखिरी दिन है. 

जमुई के वीरेंद्र यादव ने बॉयज अंडर 16 जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वीरेंद्र यादव ने 69.45 मी भाला फेक कर यह मेडल राज्य के लिए जीता है. वीरेंद्र यादव ने 62.47 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भाला फ़ेंक कर तोड़ दिया है. अब तक बिहारी बेटियों का भी जलवा बरकरार है. रोहतास की नीशी कुमारी ने अंडर 20 वूमेन जैवलिन थ्रो में 45 मी डिस्टेंस में स्वर्ण पदक हासिल किया है.  

Bihar jamui nationaljunioratheletics