नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा घेरे में घुस कर रोजगार की मांग रखी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में आज सेंध लग गई है. लोहिया पथ चक्र फेज टू के उद्घाटन में एक शख्स हाथ में तख्ती ले कर नीतीश कुमार से नौकरी की मांग करने लगा.

New Update
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में लोहिया पथ चक्र का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक आदमी ने सेंध लगा दी.

मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद लोहिया पथ का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उनके सुरक्षा घेरे में एक आदमी तख्ती लेकर अंदर घुस गया और नौकरी की मांग करने लगा. लोहिया पथ फेज टू के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ तेजस्वी यादव, विजय चौधरी और जिला प्रशासन के कई अधिकारी पैदल ही निरीक्षण कर रहे थे.

युवक लगातार नौकरी की मांग को लेकर नारे लगाने लगा

तख्ती लेकर युवक लगातार नौकरी की मांग को लेकर नारे लगाने लगा. इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात इस अधिकारियों ने आदमी को तुरंत हिरासत में ले लिया. 

अधिकारियों ने आदमी को पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली पुलिस ने जांच में बताया कि आदमी बेरोजगार है और नौकरी के लिए कोशिश कर रहा है. पहले भी जून में मुख्यमंत्री पर मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ने की घटना हुई थी.

Bihar patna nitishkumar lohiyapath