RCP सिंह की नई पार्टी 'आसा' पर JDU की प्रतिक्रिया, कहा- उनका कुछ नहीं होने वाला

आरसीपी सिंह के नए पार्टी के ऐलान के बाद ही बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया, जिसमें सबसे पहले नीतीश कुमार की पार्टी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. जदयू ने आरसीपी सिंह को फ्यूज बल्ब बता दिया है.

New Update
RCP सिंह की नई पार्टी

RCP सिंह की नई पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के खास रहे आरसीपी सिंह में दिवाली के दिन अपनी नई पार्टी की घोषणा की. आरसीपी सिंह ने आसा पार्टी का बीते दिन पटना में ऐलान किया. उनके नए पार्टी के ऐलान के बाद ही बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया, जिसमें सबसे पहले नीतीश कुमार की पार्टी ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ने आरसीपी सिंह को फ्यूज बल्ब बता दिया है.

जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर कोई भी अपने घर में फ्यूज बल्ब नहीं लगाता है. फ्यूज बल्ब निकाल दिए जाते हैं और सुख समृद्धि के लिए नए बल्ब लगाए जाते हैं. ठीक उसी तरह आज उन्होंने (आरसीपी सिंह) ने पार्टी बनाई है. जनता उनको फ्यूज बल्ब के रूप में देखती है. इसलिए उनका कुछ नहीं होने वाला है. चुनाव के समय पार्टियां बनती रहती हैं. कई लोग ऐसा करते हैं.

जदयू के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी आरसीपी सिंह की नई पार्टी पर बयान दिया. गुरुवार की रात तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छी बात है. इसमें क्या है. लोकतंत्र में सबको अपना अधिकार है पार्टी बनाने का. हमारी शुभकामनाएं है.

बता दें कि कल आरसीपी सिंह ने अपने पार्टी और झंडे का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उनकी नई पार्टी का नाम आसा है, जिसका फुल फॉर्म ‘आप सब की आवाज’ है. पार्टी का झंडा तीन रंगों का होगा. आयातकर झंडे में सबसे ऊपर हरे रंग की पट्टी, बीच में पीला और नीचे लाल रंग की पट्टी होगी. बीच वाली पट्टी पर चुनाव चिन्ह प्रिंट किया जाएगा. आरसीपी सिंह 2025 के विधानसभा चुनाव में दमदार तरीके से उतरने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 140 मजबूत उम्मीदवारों का दावा किया है. अब देखना है कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी कितनी सीटों पर दम खम दिखाती है.

JDU comments on RCP Singh RCP Singh's new party Asha Party