पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. जिसपर कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बाहुबली है और अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं.
पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है. अब सुरक्षा मांगने लगे हैं. ऐसा बयान क्यों दिया, बिना बयान दिए काम नहीं चलता आपका? अब कोई इनका इनाम घोषित कर रहा है, आज इनाम घोषित करेंगे, किसी का सिर काटने का एक करोड़ देंगे, दूसरे दिन सुरक्षा की मांग करेंगे. किसी के खिलाफ इनाम घोषित करने वाले आप कौन होते हैं. जो इस तरह की टिप्पणी करता है, उसे कोई सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए.
बृजभूषण सिंह अपने पैतृक आवास पर समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव पर बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि सरकार से मेरी अपील है कि इन सब पर रोक लगनी चाहिए. ऐसा करने वालों को कोई सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. देश, धर्म, समाज और व्यक्ति पर बोलने वालों रोक लगनी चाहिए. समाज में नफरत फैलाने वालों पर जरूरी है.
दरअसल पप्पू यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क खत्म कर सकते हैं. इसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.