झारखण्ड: हजारीबाग में डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत, 1 शव लापता

झारखंड के हजारीबाग के लोटवा डैम में पिकनिक मनाने के लिए गए 6 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. यह सभी छात्र 11वीं और 12वीं में पढ़ते थे. सभी छात्र माउंट स्कूल के हैं

New Update
डैम में डूबने से मौत

डैम में डूबने से मौत

मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. 

झारखंड के हजारीबाग के लोटवा डैम में पिकनिक मनाने के लिए गए 6 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. यह सभी छात्र 11वीं और 12वीं में पढ़ते थे. 

यह घटना हजारीबाग से 20 किलोमीटर दूर इचाक प्रखंड के लोटवा डैम की है. सभी छात्र माउंट स्कूल का हैं. यह सभी छात्र सुबह 10:00 बजे हजारीबाग से बाइक और स्कूटी से डैम में नहाने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद यह सभी पिकनिक मनाने वाले थे. नहाने के दौरान ही 6 छात्रों की डूब जाने से मौत हो गई है. इस दुर्घटना में एक छात्र की जान बच जाती है. 

छात्र नहाते-नहाते डैम की गहराई में चले गए थे. अब तक पांच छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से ही गोताखोर छात्र के शव को ढूंढने में लगे हुए हैं.

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर शोक जताया है.

jharkhand news hazaribagh