झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट के लिए सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरुवार को कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय के निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कल्पना सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी वहां मौजूद रहें.
कल्पना सोरेन ने गांडेय से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया है. 5 महीने पहले उन्होंने इस सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर जीत हासिल की थी.
कल्पना सोरेन के अलावा आज धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने भी नामांकन दाखिल किया है. राजकुमार यादव ने खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिनेष रंजन के कार्यालय में नामांकन भरा. इस दौरान मौके पर बगोदर विधायक विनोद सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहें. गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार ने भी गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते के समक्ष नामांकन दाखिल किया. सुदिव्य कुमार क्षेत्र के दिग्गज नेताओं में से एक है और वर्तमान में गिरिडीह से सिटिंग विधायक है. उन्होंने 2009, 2014, 2019 में इस सीट से जीत हासिल की है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिले का 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है. इसके पहले आज राज्य में अलग-अलग पार्टीयों के कई बड़े चेहरे नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं, जिनमें सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन भी शामिल हैं.