जन सुराज ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, 4 सीटों के लिए 20 प्रचारक

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में तरारी के पूर्व उम्मीदवार कृष्ण सिंह का भी नाम है.

New Update
जन सुराज के स्टार प्रचारकों की सूची

जन सुराज के स्टार प्रचारकों की सूची

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव में जन सुराज के लिए यह उम्मीदवार प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे. लिस्ट में सबसे ऊपर मनोज कुमार भारती का नाम है. इसके बाद तरारी विधानसभा सीट के पूर्व उम्मीदवार कृष्ण सिंह स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.

इनके अलावा देवेंद्र प्रसाद यादव, सीताराम यादव, डॉक्टर एजाज अली, दुर्गा प्रसाद सिंह, मुनाजिर हसन, यदुवंश गिरी, बसंत चौधरी, प्रोफेसर के सी सिंह, संतोष महतो, विनीता विजय, रामबली चंद्रवंशी, आनंद मिश्रा, सकल देवी साहनी, वसीम नय्यर अंसारी, अनुराधा यादव, आजम हुसैन अनवर, सुनील कुमार सिंह उर्फ छैला बिहारी और अंत में प्रशांत किशोर का नाम है.

GaoWznuWEAE1WPX

इधर आज बेलागंज और इमामगंज सीट के लिए जन सुराज के घोषित उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान उम्मीदवार हैं वही बेलागंज से मोहम्मद अमजद उम्मीदवार बनाए गए हैं.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयोग ने बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख घोषित की है. राज्य में एक ही चरण में इन सभी सीटों पर मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे.

jan suraj party Prashant kishor news jan suraj star campaigners