झारखंड: बीती रात नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे ट्रैक उड़ाए

गुरुवार की रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने झारखंड में रात करीब 11:00 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच रेलवे पटरी को उड़ा दिया. जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 10 ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया है.

New Update
रेलवे ट्रैक उड़ाया

रेलवे ट्रैक उड़ाया

गुरुवार की रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने झारखंड में उत्पात मचाया. रात करीब 11:00 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच नक्सलियों ने पटरी को उड़ा दिया. 

21 दिसंबर को रेल पटरी को उड़ाया जाने की घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग का परिचालन घंटों तक ठप हो गया. इस दौरान एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोइलकेरा स्टेशन में काफी देर तक रोका गया.

रेलवे लाइन को उड़ाने की जानकारी दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड के द्वारा स्टेशन को दी गई. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के दफ्तर में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा, कार्रवाई करते हुए तुरंत ही रेलवे लाइन पर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया था. बंद की शुरुआत के पहले ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पसौटा स्टेशन के बीच रेल लाइन को बम से उड़ा दिया. पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में नक्सलियों ने रेल पटरी को उड़ाया है. घटना को अंजाम देने के बाद संगठन ने नक्सली संगठन ने घटनास्थल पर बैनर और पोस्ट को भी चस्पा किया गया है. 

घटना के बाद सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि रेलवे पटरी उड़ाई जाने के बाद पूरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. सुरक्षा बल की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है और रेलवे लाइन की जांच करने के बाद ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू किया जाएगा.

देर रात करीब 10 ट्रेनों का परिचालक रात को बंद कराया गया जिनमें ट्रेन संख्या 18478, 12905, 18006, 18030, 12102, 12129, 12810, 12222, 12151, 12130.

रेलवे लाइन को उड़ाए जाने के बाद शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे तक रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा, जिसके बाद रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया गई है.

jharkhand hemantsoren railwaytrack naxal