झारखंड न्यूज़: सीएम हेमंत सोरेन ने 500 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सिकटिया में किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने आज सिकटिया बराज पर सिंचाई योजना का शिलान्यास किया है. यह सिंचाई बैराज 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा है.

New Update
सीएम सिंचाई योजना का शिलान्यास करते हुए

सीएम सिंचाई योजना का शिलान्यास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सिकटिया में किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने आज सिकटिया बराज पर सिंचाई योजना का शिलान्यास किया है. यह सिंचाई बैराज 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा है.

इस योजना से देवघर और जामताड़ा जिले के किसानों को लाभ होने वाला है. इसका निर्माण 3 साल में पूरा होने की उम्मीद है. इस योजना से 13,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. साथ ही इस योजना से 190 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.

1 लाख से अधिक किसानों को लाभ

सिकटिया सिंचाई परियोजना के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र और रघुवर दास सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया. केंद्र सरकार काला कानून लाने जा रही थी. अगर यह लागू हो गया तो किसानों के पास रहने का ठिकाना नहीं रहेगा (उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानून की ओर इशारा किया है).

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 2009 में संथाल परगना और कोल्हान से कई किसान पलायन कर रहे थे. इसके बाद विभागों के साथ बैठक में हमने पाया कि यह पलायन सिंचाई सुविधाओं के कारण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने यहां यह भी कहा कि इस परियोजना से माधोपुर, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा और हर मौसम में इसकी खेती करना भी संभव होगा.

jharkhand news cm hemant soren