ED के पांचवें समन के बाद भी हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज जमीन घोटाले और संपत्ति के मामले में पूछताछ  के लिए ED के सामने पेश नहीं हुए. मुख्यमंत्री सोरेन को आज डाल्टनगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन में शामिल हुए थे.

New Update
हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय

हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले और संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए आज ED के सामने पेश होना था. लेकिन वह एजेंसी के पांचवें समन में भी ED के सामने पेश नहीं हुए.

मुख्यमंत्री ने समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. और समन को स्थगित करने के लिए रिट याचिका दायर भी की गयी थी. जिसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है. ईडी के सामने पेश नहीं होने पर मुख्यमंत्री सोरेन ने एक बार फिर पत्र लिखकर जवाब भेजा है.

प्रतिदिन 50,000 लीटर दूध की खपत

मुख्यमंत्री सोरेन को आज डालटनगंज के गांव में 28 करोड़ रुपये की लागत से बने, मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन में शामिल हुए. इस डेयरी प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 50,000 लीटर दूध की खपत करने की है.

प्लांट लगने से आसपास के किसानों और लोगों को रोजगार मिलेगा, और उन्हें फायदा भी होगा. यह प्लांट 5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. फिलहाल यहीं दूध की पैकेजिंग होगी. भविष्य में यहां दही, पनीर, लस्सी, पेड़ा, रबड़ी समेत कई अन्य चीजें बनाई जाएंगी.

यह राज्य का सातवां मेधा डेयरी प्लांट है. रांची, देवघर, कोडरमा, लातेहार, सारठ और साहिबगंज में पहले से ही प्रोसेसिंग प्लांट मौजूद हैं.

ED jharkhand news cm hemnat soren