New Update
/democratic-charkha/media/media_files/2024/12/17/xcxifyXsnA09RkdSo9Vs.webp)
JSSC CGL रिजल्ट पर रोक
JSSC CGL रिजल्ट पर रोक
झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज की जाए और अनुसंधान कर रिपोर्ट दिया जाए. इस मामले पर अगली सुनवाई 22 जनवरी 2024 को निर्धारित की गई है.
गौरतलब है कि झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में प्रार्थी राजेश कुमार की ओर से याचिका दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ता ने अदालत में बताया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023, 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा था, जिसके बाद सरकार ने एसआईटी का गठन कर जांच करने की बात की थी. लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इसके बाद दोबारा यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित हुई, लेकिन इसमें भी पेपर लीक सहित कई गड़बड़ियां हुई.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच ने रिजल्ट पर रोक लगाते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को जारी रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जब तक आदेश नहीं दिया जाता है रिजल्ट जारी न किया जाए.