CM की यात्रा का बदला नाम, अब महिला संवाद नहीं प्रगति यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार अब महिला संवाद की जगह प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. उनके पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी.

New Update
प्रगति यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश

प्रगति यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश

सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार अब महिला संवाद की जगह प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. उनके पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण के चनपटिया से शुरू होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी. सीएम की यात्रा पर अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को जानकारी दी.

बिहार सीएम के इस यात्रा के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने 225 करोड़ रुपए जारी करने की स्वीकृति दी है. हालांकि यात्रा को लेकर विपक्षी दलों ने लगातार बजट का विरोध किया. इतना ही नहीं राज्य के खजाने का दुरुपयोग बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को चौतरफा घेर लिया. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री की यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार प्रसार के लिए 104 करोड़ चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ सरकार के खजाने से उलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे. इसके अलावा 150 करोड़ एक पीआर कंपनी को भी दिया जाएगा.

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा को आंख सेंकने वाली यात्रा बताया था, जिस पर राज्य में खूब सियासत हुई थी. लालू यादव के बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा था कि आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच. इंडिया गठबंधन के नेता इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी.

Nitish Kumar News Mahila Samvad Yatra Bihar NEWS Bihar CM's Pragati Yatra