JMM ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, महीनों से नहीं मिला गरीबों को पेंशन

झामुमो के महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश समिति ने गरीबों को पेंशन नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने अगस्त और किसी-किसी जिले में कई माह से झारखंड के गरीबों और जरूरतमंदों के पेंशन को रोक दिया है. 

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
JMM ने केंद्र पर लगाया आरोप

JMM ने केंद्र पर लगाया आरोप

झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो)‌ ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने भाजपा पर निशाना चाहते हुए गरीबों के पेंशन राशि को जारी न करने का आरोप लगाया है. विनोद कुमार पांडे ने कहा कि भाजपा प्रदेश समिति ने गरीबों को पेंशन नहीं दिया है. इसकी गुनहगार केंद्र की भाजपा सरकार है. केंद्र सरकार ने अगस्त और किसी-किसी जिले में कई माह से झारखंड के गरीबों और जरूरतमंदों के पेंशन को रोक दिया है. 

उन्होंने आगे कहा कि वैसे राज्य में पेंशन के नाम पर केंद्र सरकार मात्र 250 रूपए ही प्रति महीने देती है, बाकी के 750 रुपए राज्य सरकार अपनी निधि से देती है. लेकिन केंद्र ने 250 रुपए देने में भी महीनों से विलंब किया है.

झामुमो के महासचिव ने आगे कहा कि भाजपा नेता लोगों को यह नहीं बताते हैं कि केंद्र प्रायोजित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि में विगत अगस्त माह से केंद्र द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने आगे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और बाबूलाल मरांडी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि यह दोनों लगातार हेमंत सोरेन पर पेंशन नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. कम से कम उन्हें एक बार तथ्य की जांच कर लेने की जरूरत है. ऐसा कर लेते तो हाथी मार कर सुप से ढकने की जरूरत नहीं पड़ती.

jharkhand news Jharkhand Assembly election JMM allegation on central government