विधानसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, हेमंत सोरेन बरहेट से ही लड़ेंगे चुनाव

झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर बरहेट सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

New Update
JMM उम्मीदवारों की पहली सूची

JMM उम्मीदवारों की पहली सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने अपने उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर दी है. झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर बरहेट सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं उनके भाई बसंत सोरेन दुमका से और पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा से झामुमो की उम्मीदवार होंगी.

publive-image

मंगलवार देर रात जारी हुई सूची में लिट्टीपाड़ा से सिटिंग विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट कट गया है, उनकी जगह हेमलाल मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. बोरिया विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बने रॉबिन हेंब्रम से मुकाबले के लिए धनंजय सोरेन को मैदान में उतर जा रहा है. वहीं इस लिस्ट में इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई माले उम्मीदवार के सामने झामुमो ने अपना भीउम्मीदवार खड़ा किया है. धनवार विधानसभा सीट से सीपीआई माले ने राजकुमार राव को  उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं झामुमो ने इस सीट पर निजामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.

publive-image

राजमहल सीट एमटी राजा, बोरियो सीट धनंजय सोरेन के पास गई है. महेशपुर स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा आलोक सोरेन, नाला रवींद्रनाथ महतो, मधुपुर हफीजुल हसन, सारठ उदय शंकर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की झोली में डाली गई है.

गुमला से भूषण तिर्की, तमाड़ से विकास मुंडा, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर और लातेहार से वैद्यनाथ राम झामुमो के उम्मीदवार हैं. मझगांव से निरल पूर्ति, चंदनकियारी से उमाकांत रजक, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, सिसई से जिगा सुसारन सोरेन, टुंडी से मथुरा महतो का नाम लिस्ट में शामिल है.

jharkhand news JMM in assembly election Jharkhand Assembly election JMM Candidates list