बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है. बीपीएससी आयोग ने इस बार सबसे अधिक पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में 2027 से अधिक रिक्तियां को भरा जाएगा, जिसके लिए परीक्षा अगले महीने 13-14 दिसंबर को आयोजित कराई जा सकती है. पहले परीक्षा की तारीख 17 नवंबर थी, जिसे बाद में बदल दिया गया. दरअसल इस परीक्षा में पद बढ़ने के साथ ही उम्मीदवार बढ़ने की भी उम्मीद है.
सामान्य प्रशासन विभाग और बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 6, 7 और 9 के पदों पर भर्ती करेगा. इधर आज बीपीएससी की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया है, जिस कारण अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में समस्या आ रही है. दरअसल आयोग के वेबसाइट पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ आखिरी समय में काफी बढ़ गई है. जिस कारण पेमेंट गेटवे फेल हो रहा है. मामले पर बीपीएससी आयोग के टेक्निकल टीम ने कहा कि पहली बार आयोग के किसी वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिन से अधिक के लिए बढ़ाई गई. वैकेंसी के नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि आखिरी तिथि का इंतजार नहीं करें और उससे पहले आवेदन कर दें. यह अभ्यर्थियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत है. आयोग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन भरे गए हैं.
बता दें कि आयोग ने पहले 1929 पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया. एक बार फिर पदों को बढ़ाकर कुल 2027 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फी के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए शुल्क रखा गया है.