झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन कोताही नहीं बरतने वाले हैं. सीएम ने इसे लेकर अपना रुख बिल्कुल साफ कर दिया है. मंगलवार को हेमंत सोरेन ने राज्य में कानून व्यवस्था और अपराधों को नियंत्रित करने के लिए गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, यहां उन्होंने अधिकारियों से राज्य में कानून व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.
सीएम ने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता सरकार स्वीकार नहीं करेगी.
मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिय पुलिस अधिकारी शामिल हुए. सीएम ने यहां राज्य में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक, मादक पदार्थ पर नकेल कसने और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए जरूरी निर्देश दिए. झारखंड के जिलों में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है, जिसके लिए सीएम ने विशेष टास्क फोर्स गठन कर अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर तरह के मादक पदार्थ पर रोक लगाने के लिए भी जरूरी निर्देश दिए हैं.
बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राईम तभी रुकेगा जब स्ट्रांग पुलिसिंग का डर अपराधियों के भीतर नजर आएगा. पुलिस का डर अपराध करने वालों में जरूर होना चाहिए.
आज प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक, मादक पदार्थ पर नकेल कसने और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ तथा… pic.twitter.com/nT0dfkiFJc
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 3, 2024
बैठक में अधिकारियों द्वारा पेश किए गए रिकॉर्ड के अनुसार दहेज हत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद जिले में हो रही है. जबकि सामान्य हत्या की घटनाएं बोकारो, रांची, गुमला और चाईबासा जिले में बढ़ी है. अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए भी सरकार तत्पर नजर आ रही है. पिछले कई सालों में पुलिस ने अभी जांच अभियान चला कर हजारों एकड़ में अफीम की तैयार फसल को नष्ट भी किया. लेकिन बावजूद इसके अफीम के कारोबार को रोकना नामुमकिन होता जा रहा है. इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अफीम की खेती को जड़ से नष्ट किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए.