कल शपथ लेंगे हेमंत कैबिनेट के मंत्री, कांग्रेस आज भेजेगी मंत्रियों की लिस्ट

गुरुवार को हेमंत सोरेन के नए कैबिनेट मंत्री दोपहर 12:30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके पहले 4 दिसंबर की शाम या 5 दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेजेगा.

New Update
शपथ लेंगे हेमंत कैबिनेट के मंत्री

शपथ लेंगे हेमंत कैबिनेट के मंत्री

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार गुरुवार(5 दिसंबर) को होगा. गुरुवार को हेमंत सोरेन के नए कैबिनेट मंत्री दोपहर 12:30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके पहले आज(4 दिसंबर) शाम या 5 दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेजेगा. हेमंत कैबिनेट के विस्तार को लेकर झारखंड में सरगर्मी तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस के विधायकों के नाम पर मुहर दिल्ली से लगाई जाएगी. हालांकि आखिरी फैसला हेमंत सोरेन को ही करना है.

कैबिनेट में मंत्रियों को शामिल करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की लंबी बैठक चली. जिसमें झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल रहें. बैठक में मंत्रियों के नाम पर मुहर लग चुकी है, जिसे आज शाम तक मुख्यमंत्री सोरेन को भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक राजद कोटे से सिर्फ एक मंत्री को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.

5 दिसंबर को कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी भी शपथ ग्रहण करेंगे. 10 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.

बता दें कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को अकेले ही मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ ली थी. उसके एक हफ्ते के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इसमें दुमका जिले के जामा विधानसभा से जीत दर्ज कर चुकी लुईस मरांडी के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. वही देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा से जीत हासिल कर चुके हाफिजुल हसन को भी झामुमो मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. इनके अलावा घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नाम की भी चर्चा है. वही गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के नाम की भी चर्चा हो रही. संभावना है कि कल्पना सोरेन को कैबिनेट मंत्री में शामिल किया जाए, लेकिन उन्हें कोई मंत्रालय ना मिले.

इधर कांग्रेस से लोहरदगा विधानसभा से जीत दर्ज कर चुके मंत्री रामेश्वर उरांव के नाम पर मुहर लगा सकती है. लिस्ट में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी शामिल है. इनके अलावा महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा है. राजद कोटे से देवघर से जीते सुरेश पासवान या गोंडा से जीते संजय यादव के नाम पर चर्चा हो रही है.

jharkhand news Hemant Soren's cabinet expansion Hemant Soren News