Loksabha Election 4th Phase: बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, गिरिराज और ललन सिंह पर आज आएगा फैसला

Loksabha Election 4th Phase: सुबह 7 बजे से बिहार के 5 सीटों मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक बिहार के इन पांच सीटों पर 22.54 फ़ीसदी वह डाले गए हैं, समस्तीपुर में 22.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

New Update
बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है. चौथे चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से इन 5 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक बिहार के इन पांच सीटों पर 22.54 फ़ीसदी वह डाले गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा समस्तीपुर में 22.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

बिहार की पांच सीटों पर चौथे चरण में 55 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें से 51 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार है. चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह उम्मीदवार है, तो वही मुंगेर में ललन सिंह की लड़ाई बाहुबली अशोक महतो की बीवी अनीता महतो से है.

आज इन पांच सीटों पर कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें से 50 लाख 49 हजार 656 पुरुष और 45 लाख 33 हजार 813 महिला मतदाता है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या चौथे चरण में 193 है. चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान के लिए कुल 9447 मतदान केंद्र बिहार में बनाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 1532 और ग्रामीण इलाकों में 7915 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 32 पिंक बूथ भी महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं.

इधर चौथे चरण में बिहार में मतदान के बीच मुंगेर में दो बूथों पर पत्थरबाजी की भी खबर है. मुंगेर के बूथ संख्या 145 और 146 पर असमाजिक तत्वों ने मतदान केंद्र पर पथराव किया है. वही उजियारपुर में दलित मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया गया है. इसके अलावा मुंगेर के पोलिंग बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत होने की भी खबर है.

4th phase voting in Bihar Bihar loksabha election 2024 Loksabha Election 4th Phase