प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिवसीय दौरे के लिए रविवार को ही पहुंचे थे. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को पीएम मोदी ने भव्य रोड शो पटना के सड़कों पर निकाला था. सोमवार को पीएम पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. पीएम ने पटना सिटी गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की, पीएम ने यहां खाना भी बनाया और लंगर भी परोसा.
गुरुद्वारे से पीएम मोदी के मत्था टेकने की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह रोटियां बेलते हुए और लंगर परोसते नजर आ रहे हैं. सर पर पगड़ी पहने हुए पीएम पटना सिटी गुरुद्वारा पहुंचे और गुरुद्वारे में करीब आधे घंटे सेवा की. पीएम मोदी के गुरुद्वारा दौरे के दौरान उनके साथ पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने पटना में दौरा कर दो इतिहास रच दिया. यह पहला मौका था जब किसी पीएम ने पटना की सड़को पर रैली की और पहली बार किसी पीएम ने पटना साहिब गुरुद्वारा में भी मत्था टेका. पीएम के पटना सिटी गुरुद्वारा दौरे के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर साहब गुरुद्वारा को भी सजाया गया था.