पंजाब के मोहाली की केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग, २ की हालत गंभीर

पंजाब के मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए पिछले दो घंटों से दमकल विभाग मशक्कत कर रही है.,

New Update
पंजाब के केमिकल फैक्ट्री में आग

पंजाब के मोहाली की केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग, २ की हालत गंभीर

पंजाब की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर आ रही है. जिसमें आठ मजदूरों के घायल होने की भी खबर है.

यह घटना पंजाब के मोहाली के चनालोन स्थित केमिकल फैक्ट्री फोकल प्वाइंट में सुबह करीब 12 बजे लगी है.

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया गया है. आसपास के लोगों के अनुसार फैक्ट्री में जोर के धमाके के साथ आग लगी जिसके बाद आस-पास के इलाकों के लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी.

बताया यह भी जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर करीब 25 से भी ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. दमकल विभाग की टीम पिछले 2 घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल है जिसकी वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही है. जिसके लिए मोहाली से स्पेशल केमिकल मंगवाया जा रहा है जिससे आग बुझाने में दमकल विभाग को मदद मिलेगी.

आग लगने के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

indianews punjabnews chemicalfactoryblast mohali