जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, LPG टैंकर में विस्फोट के बाद 40 गाड़ियां जलीं, 8 की मौत

जयपुर में आज एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया, जिससे 40 गाड़ियां मौके पर झुलस गई. इस घटना में आठ लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 लोग झुलस गए हैं.

New Update
LPG टैंकर में विस्फोट

LPG टैंकर में विस्फोट

जयपुर में शुक्रवार की सुबह-सुबह अजमेर हाईवे पर पड़ा हादसा हुआ. यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया, जिससे 40 गाड़ियां मौके पर झुलस गई. इस घटना में आठ लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 लोग झुलस गए हैं. घायलों का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कराया जा रहा है. घायलों का हाल-चाल जानने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे.

यह हादसा आज सुबह 5:45 बजे घटित हुआ. एलपीजी गैस टैंकर ने एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस 200 मीटर तक फैल गई, जिसमें अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग 1 किलोमीटर तक फैल गई. आग ने एक स्लीपर बस सहित ट्रक, बाइक और कई कारों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पास में ही एक पेट्रोल पंप भी मौजूद था. गनीमत रही कि आग की लपटे वहां तक नहीं पहुंची वरना और बड़ा हादसा हो सकता था.

हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटे करीब 1 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थी. हाईवे का एक बड़ा हिस्सा आग के गोले की तरह नजर आ रहा था.

घटना के बाद काफी मशक्कत कर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए 22 दमकल की गाड़ियां पहुंची. इसके अलावा पांच एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची थी. इधर, अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह वेदम ने घटना को लेकर बताया कि यू टर्न लेते समय टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मृतक परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

Jaipur news LPG tanker explosion Jaipur