19 अक्टूबर को मणिपुर में राज्य का 132वां स्थापना दिवस मनाया गया. गुरुवार को मणिपुर के सीएम एम बीरेन सिंह ने राज्य में जल्द ही एक महिला पुलिस बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के राशन भत्ते में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की है.
उखरुल जिले में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इंटरनेट बंद करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि कई लोग मणिपुर की स्थिति का फायदा उठा रहे हैं. लेकिन 4 से 5 दिनों में राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी.
64 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
सीएम ने उखरुल और कामजंग जिले में 64 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. उखरूल में पानी की समस्या को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ रुपये जारी किये हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिले में 200 करोड़ रुपये की लागत से नया बांध बनाने की योजना बनाई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 मई के बाद से राज्य में जो अशांति थी, उस पर 90 फीसदी तक काबू पा लिया गया है. जल्द ही राज्य पूरी तरह से सामान्य हो जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार लोगों को टूटे पक्के मकानों के लिए 10 लाख रुपये और टूटे कच्चे मकानों के लिए 5 लाख रुपये देगी.