रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, MOU पर हस्ताक्षर

अपोलो हॉस्पिटल का निर्माण रांची स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किया जाएगा. 15 नवंबर को इस हॉस्पिटल का भूमि पूजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री के शामिल होने की भी स्मभ्वाना है.

New Update
सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन

रांची में अपोलो अस्पताल के निर्माण का समझौता पिछले कई वर्षों से अटका हुआ था. लेकिन अब इसका रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची में अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

अपोलो हॉस्पिटल का निर्माण रांची स्मार्ट सिटी के तहत किया जायेगा. इस अस्पताल का भूमि पूजन 15 नवंबर को होगा. जिसमें मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है. रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंत्री बंगला, पुलिस मुख्यालय और अपोलो हॉस्पिटल बनाने पर सहमति बनी.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक कन्वेंशन सेंटर

इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाना था. यह एमओयू रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज, चेन्नई के बीच हस्ताक्षरित किया गया है. रांची अपोलो अस्पताल को 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जायेगा.

इससे पहले अपोलो चेन्नई को बड़ा घाघरा में जमीन देने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. इसके बाद मामला कई दिनों तक कोर्ट में रहा.

jharkhand news cm hemant soren apollo hospital