जीतन राम मांझी के दरबार में पहुंचे कई शिक्षक अभ्यर्थी, लगाई फरियाद

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर आज शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाया. मांझी ने आज अपने सरकारी आवास पर  शिक्षक अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुना.

New Update
मांझी की अदालत

जीतन राम मांझी के दरबार में पहुंचे कई शिक्षक अभ्यर्थी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में 1.20 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. दूसरी तरफ उनके इस नियुक्ति को विपक्ष की सरकार सिर्फ एक चुनावी जुमला बता रही है. वही जीतन राम मांझी इसे एक घोटाला बता रहे हैं. 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर आज शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाया. मांझी ने आज अपने सरकारी आवास पर शिक्षक अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुना. शिक्षक नियुक्ति के इस आयोजन के खिलाफ बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज आयोग के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया.

मांझी के अदालत में मौजूद थे बेटे मंत्री संतोष कुमार सुमन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मानसी ने शिक्षक नियुक्ति कार्यक्रम को सिर्फ़ एक सरकारी इवेंट बताया है. जीतन राम मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि आज पटना में दो बड़े कार्यक्रम होंगे. एक कार्यक्रम सरकारी इवेंट होगा. जहां बिहारी को दरकिनार करने नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. 

दूसरा कार्यक्रम HAM करेंगे. जिसमें बिहार के भविष्य को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाई जाएगी. वैसे जनता ने हमेशा HAM की बात सुनी है. 

जीतन राम मांझी ने लगातार बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने नीतीश कुमार और बीपीएससी को जॉब फॉर मनी का आरोप लगाते हुए पत्र भी लिखा है.

मांझी के इस कार्यक्रम में उनके बेटे मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे. 

patna news Jitan Ram Manjhi BPSCE TRE