मोतिहारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 20 से ज्यादा लोग झुलसे, 3 की गंभीर हालत

मोतिहारी के रामगढ़वा प्रखंड के पखनहियां गांव में घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से 20 लोग घायल हो गए है. घायलों में कई बच्चें भी शामिल हैं. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

New Update
मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट

मोतिहारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट

बिहार के मोतिहारी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. मोतिहारी के रामगढ़वा प्रखंड के पखनहियां गांव में घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसमें तकरीबन 20 लोग झुलस गए हैं.

गुरुवार के दिन हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज़ के लिए बीरगंज रेफर किया गया है. नौ लोगों को बेतिया, 6 लोगों को रक्सौल और एक घायल को रामगढ़वा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

घायलों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादा शामिल है. घटना के बाद से ही पुलिस की टीम मौके पर छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सिलेंडर में से गैस लिक कर रहा था, जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गया. गांव वालों ने खुद से ही इसे ठीक करने की कोशिश की और चेक करने के दौरान आग गई. घर में दो एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे जिसमें जोरदार विस्फोट हुआ, विस्फोट की आवाज़ गांव में दूर तक गूंज गई. कई गांववाले भी बचाने के दौरान घायल हो गए है.

Bihar motihari