मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धनतेरस के उपलक्ष्य में पटनावासियों को एक बड़ी सौगात दी है.
नीतीश कुमार ने आज पटना में लोहिया पत्थर चक्र फेज 2 का उद्घाटन किया है. फेज 2 के तौर पर नेहरू पथ से बोरिंग कैनाल रोड जाने के लिए अंडरपास का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है. राजधानी में यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे समय पर पूरा कर शहर वालों को सौंपा गया है. यह सरकार की अपने आप में एक उपलब्धि है.
उद्घाटन के बाद अब शहर के लोगों को बोरिंग कैनाल रोड और बेली रोड जाने के लिए जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बेली रोड में रोज जाम से लोगों को परेशानी होती थी. बेली रोड-दरोगा राय पथ से जाते हुए हड़ताली मोड़ और बोरिंग कैनल रोड के बीच में लोहिया पर चक्र का प्रोजेक्ट का यह दूसरा फेज है. जाम की समस्या से लोगों को निजात देने के लिए बोरिंग कैनल रोड के पास जू जैसा यू टर्न बनाया गया है.
अब लोगों को बेली रोड से दरोगा राय पथ होते हुए हड़ताली मोड़ का सफर करने में आसानी होगी.