सांसद पप्पू यादव को अब इस गैंगस्टर से मिली धमकी, लिखा- सुधरन है या RIP होना है

गैंगस्टर मयंक सिंह ने पप्पू यादव को धमकी दी है. मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि जनता हमेशा चुनाव करती है. इस बार आप चुनाव करो कि सुधारना है या RIP होकर ही मानेंगे.

New Update
गैंगस्टर से मिली धमकी

गैंगस्टर से मिली धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का सिलसिला अब भी जारी है. पिछले कई दिनों से पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से धमकी दी जा रही है. अब कहा जा रहा है कि गैंगस्टर मयंक सिंह ने पप्पू यादव को धमकी दी है. मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा कि जनता हमेशा चुनाव करती है. इस बार आप चुनाव करो कि सुधारना है या रेस्ट इन पीस(RIP) होकर ही मानेंगे.

हालांकि यह पोस्ट गैंगस्टर मयंक सिंह का है या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्ट में आगे लिखा है कि यह क्या नौटंकी लगा रखे हैं, अपने ही लोगों से सेटिंग करा कर खुद को धमकी दिला कर लाॅरेंस बिश्नोई का नाम उछल कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना छोड़िए. अभी भी टाइम है आपके पास, लॉरेंस भाई से सार्वजनिक तरीके से माफी मांग कर अपने बचकानी गलती का सुधार कर लीजिए.

मयंक सिंह या सुनील मीणा को इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बचपन का दोस्त माना जाता है. लॉरेंस और मयंक ने अपराध की दुनिया में साथ में कदम रखा. झारखंड पुलिस के मुताबिक मयंक मलेशिया में बैठकर लॉरेंस के कहने पर काम करता है.

पूर्णिया सांसद ने लॉरेंस गैंग की ओर से मिल रही धमकियों पर कहा कि हम इन अपराधियों को पैरों की धूल भी नहीं समझते हैं. हमारी फितरत में माफ करना बड़े काॅज के लिए है. माफिया, अपराधी से माफी इस जन्म में क्या सौ जन्म ले फिर भी नहीं मांगेंगे. माफी मांगना मेरी फितरत में ही नहीं. उन्होंने कहा कि जनता की खातिर दुश्मन पालने में मजा आता है. लगता है कि एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं.

Purnia news pappu yadav news death threats to Pappu Yadav Gangster Mayank threats Pappu Yadav