70वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में बीते दिन बड़ा प्रदर्शन हुआ. शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल भी हो गए थे. छात्रों के समर्थन में पटना के मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी सड़क पर उतर गए थे. देर शाम खान सर गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे, इसके बाद यह खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि बाद में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे खारिज करते हुए भ्रामक खबर बताया. इस मामले में अब खान सर का कोचिंग इंस्टिट्यूट जांच के दायरे में आ चुका है.
दरअसल, खान सर की गिरफ्तारी की खबर उड़ाने के मामले में पुलिस ने ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ को दोषी माना है. खान सर कोचिंग के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
खान ग्लोबल स्टडीज हैंडल के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है.
सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कठोर कार्रवाई की जाएगी. इधर खान ग्लोबल स्टडीज के एक्स हैंडल से पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. इसके अलावा खान सर के समर्थन में किए गए अन्य पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है.