पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी की साजिश उन्हीं के समर्थकों ने रची थी. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के खुलासे के बाद राजनीतिक पलटवार शुरू हो चुका है. पप्पू यादव की मंशा को भी कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. अब इस पूरे मामले पर पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पूर्णिया सांसद ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को टैग कर पुलिस को मानसिक रूप से दिवालिया कह दिया है.
माननीय @NitishKumar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है
वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है
पूर्णिया सांसद ने कहा कि धमकी मामले के जांच की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज करें. उन्होंने कहा कि जब इतने फोन कॉल आए हैं उसकी जांच का क्या हुआ. हेमंत शाही को गोली लगी थी तो पुलिस ने कहा था कि नौटंकी कर रहे हैं. 2 घंटे बाद हेमंत शाही की मौत हो गई.
मुझे धमकी देने के प्रकरण की हाई कोर्ट के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
पर्यवेक्षण में सीबीआई जांच हो!
मुझे लगता है सत्ता में बैठे कुछ साज़िशकर्ता
पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर मेरी हत्या का
षड्यंत्र रच रहे हैं!
अगर सरकार शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लेती है तो
हम हाईकोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे!
उन्होंने आगे कहा कि 26 लोगों ने अब तक जान से करने की धमकी दी है. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है. उसपर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाई है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करें. पुलिस पकड़े गए अपराधी का पूरा कॉल डिटेल सार्वजनिक करें.
पूर्णिया सांसद को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरा से आरोपी रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में रामबाबू ने खुलासा किया कि उसने धमकी देने वाला वीडियो सांसद के करीबियों के कहने पर बनाया था. जिसके लिए उसे 2 लाख रू देने की डील हुई थी. यह पूरी साजिश पप्पू यादव को जेड प्लस सिक्योरिटी देने के लिए रची गई थी.