धमकी मामले में हाईकोर्ट जाएंगे सांसद पप्पू यादव, CM को टैग कर कहा- आपकी पुलिस फेल

धमकी भरे कॉल मामले पर पुलिस के खुलासे के बाद सांसद पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखा है. पूर्णिया सांसद ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग रखी है.

New Update
हाईकोर्ट जाएंगे सांसद पप्पू यादव

हाईकोर्ट जाएंगे सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी की साजिश उन्हीं के समर्थकों ने रची थी. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के खुलासे के बाद राजनीतिक पलटवार शुरू हो चुका है. पप्पू यादव की मंशा को भी कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. अब इस पूरे मामले पर पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पूर्णिया सांसद ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को टैग कर पुलिस को मानसिक रूप से दिवालिया कह दिया है.

पूर्णिया सांसद ने कहा कि धमकी मामले के जांच की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज करें. उन्होंने कहा कि जब इतने फोन कॉल आए हैं उसकी जांच का क्या हुआ. हेमंत शाही को गोली लगी थी तो पुलिस ने कहा था कि नौटंकी कर रहे हैं. 2 घंटे बाद हेमंत शाही की मौत हो गई. 

उन्होंने आगे कहा कि 26 लोगों ने अब तक जान से करने की धमकी दी है. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है. उसपर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाई है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करें. पुलिस पकड़े गए अपराधी का पूरा कॉल डिटेल सार्वजनिक करें.

पूर्णिया सांसद को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरा से आरोपी रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में रामबाबू ने खुलासा किया कि उसने धमकी देने वाला वीडियो सांसद के करीबियों के कहने पर बनाया था. जिसके लिए उसे 2 लाख रू देने की डील हुई थी. यह पूरी साजिश पप्पू यादव को जेड प्लस सिक्योरिटी देने के लिए रची गई थी.

pappu yadav news Purnia news death threats to Pappu Yadav Bihar NEWS