सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी, आपके घर से नहीं उठेगा कचरा

ट्रेंडिंग: राजधानी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है. सफ़ाईकर्मी और नगर निगम के बीच अभी तक किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है. इसकी वजह से राजधानी की स्थिति नारकीय बनी हुआ है.

New Update
हड़ताल की वजह से फैला कचरा

आज भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आपके घर से नहीं उठेगा कचरा

राजधानी पटना में आज भी नगर निगम के  सफ़ाईकर्मी की हड़ताल जारी है. अभी तक नगर निगम और सफ़ाईकर्मी के प्रतिनिधि मंडल के बीच किसी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है.

पटना नगर निगम के अधिकारी इस हड़ताल को लेकर काफ़ी सख्त नज़र आ रहे हैं. वो इस हड़ताल में शामिल सभी लोगों पर कारवाई की बात कह रहे हैं. 

इससे सफ़ाईकर्मी में आक्रोश भी है. उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी उनकी हड़ताल को तोड़ने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं.

इसी बीच पटना में कूड़े का अंबार लग चुका है. सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से राजधानी में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. 

डेंगू और अन्य वायरल बीमारियां फैल रही हैं. जिससे लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जा रही है.

patnanew strike sanitation workers