भारत को एशियन गेम्स में पहला गोल्ड, अब तक कुल 6 मेडल भारत के नाम

19 वें एशियन गेम्स में भारत का दबदबा लगातार बनता हुआ नज़र आ रहा है. कल देश के खिलाड़ियों ने चीन में हो रहे इवेंट में 5 मेडल जीते थे. वही आज देश को पहला गोल्ड मेडल मिला है.

New Update
भारत को पहला गोल्ड

एशियन गेम्स में पहला भारत को पहला गोल्ड

चीन में हो रहे 19 वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मिला है. यह गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय पुरुष टीम ने जीता है. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पवार की टीम ने आज ये गोल्ड मेडल जीता. 

बीते दिन भारत ने तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता था, कुल मिलाकर अब तक 6 मेडल भारत ने जीते हैं. 

पहला सिल्वर मेडल अर्जुन लाल और अरविंद ने रोइंग के लाइटवेट डबल्स इवेंट में जीता. 

वही 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता. 

बाबूलाल यादव और लेखराम को रोइंग मेंस फाइनल में कांस्य पदक जीता. 

रोइंग के ही पुरुष मेंस-8 इवेंट में सिल्वर मिला और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रमिता को कांस्य पदक मिला. 

indianews china goldmedal asiangames