चीन में हो रहे 19 वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मिला है. यह गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय पुरुष टीम ने जीता है. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पवार की टीम ने आज ये गोल्ड मेडल जीता.
बीते दिन भारत ने तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता था, कुल मिलाकर अब तक 6 मेडल भारत ने जीते हैं.
पहला सिल्वर मेडल अर्जुन लाल और अरविंद ने रोइंग के लाइटवेट डबल्स इवेंट में जीता.
वही 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता.
बाबूलाल यादव और लेखराम को रोइंग मेंस फाइनल में कांस्य पदक जीता.
रोइंग के ही पुरुष मेंस-8 इवेंट में सिल्वर मिला और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रमिता को कांस्य पदक मिला.