पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए गठबंधन की महाबैठक आयोजित है. सीएम के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर आज बैठक का आयोजन हो रहा है, जिसमें भाजपा, जदयू के अलावा अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.
कहा जा रहा है कि आज की बैठक में भाजपा और जदयू नेताओं के बीच की दूरियों को कम करने की कोशिश की जाएगी. गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से जदयू का एक खेमा नाराज है. दरअसल इस यात्रा से जदयू के मुस्लिम वोट बैंक पर असर पड़ रहा है, जिसका नुकसान आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. इन्हीं कारणों को देखते हुए एनडीए ने यह बैठक बुलाई है. एनडीए नेताओं ने बैठक का नाम महाअभियान दिया है.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि आज एनडीए की विस्तृत मीटिंग एक अणे मार्ग में सीएम आवास पर होगी. सीएम नीतीश कुमार इस मीटिंग का नेतृत्व करेंगे. मीटिंग में एनडीए के सभी सांसद, विधानमंडल दल के नेता, जिला अध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे. सब लोगों का एक ही उद्देश्य है कि आने वाले चुनाव में सब लोग एकजुट होकर चुनाव लड़े. एक तरह से एक अभियान की शुरुआत हो रही है. इधर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार हो. लोगों तक पूरी बात पहुंचे, इस पर बैठक में चर्चा होगी.
2025 के विधानसभा चुनावी तैयारियों को लेकर एनडीए की इस बड़ी बैठक से हलचल तेज हो गई है. बैठक में बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी जदयू, भाजपा, हम, लोजपा(आर) और रालोमो के नेताओं के बीच चर्चा होगी.