PK के दावों में खामी, जन सुराज के तीन उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले

जन सुराज की ओर से राज्य की सभी चारों सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें से तीन सीटों के उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

New Update
जन सुराज के तीन उम्मीदवारों पर केस

जन सुराज के तीन उम्मीदवारों पर केस

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर ने भी उम्मीदवार उतारे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से राज्य की सभी चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें से तीन सीटों के उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से एक उम्मीदवार पर अपहरण का मामला भी दर्ज है. पीके बिहार की राजनीति में अन्य पार्टियों पर अपराधिक संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं. ऐसे में उनकी पार्टी में भी ऐसे उम्मीदवारों के टिकट देने पर अब सवाल खड़ा हो रहा है.

दरअसल जन सुराज ने कैमूर की रामगढ़ सीट से सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है. इनके ऊपर दो मुकदमे दर्ज हैं, एक मामला आईपीसी की धारा  34, 307, 323, 341 और 504 के तहत दर्ज है. दूसरा मामला धारा 133 और एनआई एक्ट के तहत दर्ज है. इसी तरह इमामगंज से जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान पर अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज है. बेलागंज से उम्मीदवार मोहम्मद अमजद पर 5 आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और दंगा फसाद कराने जैसे मामले जुड़े हुए हैं.

एक तरफ पीके जहां पार्टी बनाते समय 40% महिलाओं को टिकट देने का ऐलान करते हैं, वही उपचुनाव में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार को टिकट देते हैं. दूसरी तरफ राजनीति में सुचिता लाने का भी उनका वादा फेल होता हुआ नजर आ रहा है. चुनावी मंच पर पहुंचे पीके भी दागी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाते हुए नजर आ रहे हैं.

jan suraj party Bihar by election Jan Suraj candidates in Bihar by-election