बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं जयंती पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह में स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि हमारे बारे में क्या चर्चा हो रही है. हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है हम तो बस विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय साल 1953-1968 तक भारतीय जनसंघ के नेता थे. भाजपा की स्थापना के बाद वह भाजपा के वैचारिक मार्गदर्शन और प्रेरणा स्रोत रहे.
हर साल भाजपा उनके जन्म पर कार्यक्रम आयोजित करती है.
नीतीश कुमार के इस कदम पर JDU कि प्रतिक्रिया भी सामने आई है. JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने पुरखों का सम्मान करते हैं.
गौरतलब है कि बिहार में आज ही नीतीश कुमार ने कैबिनेट कि बैठक बुलाई है जो आमतौर पर मंगलवार को होती है.