साल 2024 के लिए फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा मंगलवार को हुई. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ़ साइंसेज ने जॉन जे. हॉपफील्ड और जैफ्री ई. हिंटन को फिजिक्स का नोबेल देने की घोषणा की है. इन दोनों को एआई नेटवर्क के साथ मशीन लर्निंग को सक्षम करने वाली मूलभूत खोजों और आविष्कारों के लिए 2024 का नोबेल पुरस्कार दिया जाएग. इन दोनों वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग से जुड़े कई तकनीकों का विकास किया है, जो आर्टिफिशियल न्यूरॉन्स पर आधारित है. इससे मशीनों को इंसानी दिमाग की तरह सोचना और समझना सिखाया जाता है.
वैज्ञानिक जैफ्री ने एआई को मानवता के लिए खतरा बताया था. उन्होंने साल 2023 में एआई के विरोध में गूगल से इस्तीफा दे दिया था और अपने आप को इस टेक्नोलॉजी के लिए जिम्मेदार बताते हुए अफसोस भी जताया था.
मालूम हो कि इसके पहले सोमवार को फिजियोलॉजी/मेडिसिन के लिए नोबेल प्राइज की घोषणा हुई थी. इस साल अमेरिका के विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को मेडिसिन का नोबेल दिया जाएगा. दोनों को माइक्रो आरएनए की खोज के लिए यह सम्मान दिया जाएगा.