BSPHCL के 11वें वर्षगांठ पर नीतीश ने केंद्र पर साधा निशान, केंद्र के इशारे पर चलते हैं अख़बार

BSPHCL के 11वें वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा के क्षेत्र में कुल 13934.89 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से राज्य सरकार के किए गए कामों को छापने को कहा है. 

New Update
नीतीश कुमार पहुंचे BSPCL कार्यक्रम में

नीतीश कुमार पहुंचे BSPHCL के 11वें वर्षगांठ पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड(BSPHCL) एवं अनुषंगी कंपनियों की स्थापना दिवस पर शामिल हुए. 

BSPHCL के 11वें वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा के क्षेत्र में कुल 13934.89 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया है. 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव शामिल रहे.

बिहार सभी के घरों, खेतों तक में बिजली पहुंचाने में सबसे आगे

पटना के उर्जा ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी यहां पर विपक्षी पार्टियों के खिलाफ हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षक भर्ती में किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी सब पार्टी जो भी करती है वह सब खबरों में नजर आता है. लेकिन हमारी पार्टी 2 नवंबर को जो 1 लाख 20 हजार नियुक्तियां देगी वह सब नहीं छापा जाएगा. केंद्र सरकार ने राज्य पर जबरदस्ती कब्जा जमाए रखा है. केंद्र सरकार अखबारों में बस अंड-बंड चीजों को छपवाती है. 

नीतीश कुमार ने यहां खासकर मीडिया से राज्य सरकार के किए गए कामों को छापने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सभी के घरों, खेतों तक में बिजली पहुंचाने में सबसे आगे है. 2024 तक हर घर में प्रीपेड मीटर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar NEWS Nitish Kumar BSPHCL