उपचुनाव के नतीजों पर ललन सिंह ने कहा- अल्पसंख्यक समुदाय के लोग JDU को वोट नहीं देते

चुनावी नतीजे के बाद सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर कार्यक्रम से ललन सिंह ने मंच पर कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग जदयू को वोट नहीं देते हैं.

New Update
अल्पसंख्यक समुदाय JDU को वोट नहीं देते

अल्पसंख्यक समुदाय JDU को वोट नहीं देते

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है. इसमें जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने भी जीत का स्वाद चखा है. चुनावी नतीजे के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जदयू सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर कार्यक्रम से ललन सिंह ने मंच पर कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग जदयू को वोट नहीं देते हैं.

जदयू के कद्दावर नेता ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी जी के राज में अल्पसंख्यक की क्या स्थिति थी. मदरसा शिक्षकों को महज तीन-चार हजार सैलरी मिलती थी, लेकिन नीतीश राज में सातवें वेतन आयोग तक का लाभ इन्हें मिल रहा है. मगर अल्पसंख्यक समाज जातियों को वोट नहीं करता. उन्होंने कहा कि गलतफहमी मत पालिए, हम मुगालते में नहीं है कि पहले नहीं देते थे, अब देते हैं. अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते हैं. लेकिन सीएम सब के बारे में सोचते हैं. 

ललन सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा के सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि जिसको जहां वोट देना है देने दीजिए. हम सरकार में हैं तो सबके लिए काम करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग उन्हें वोट देते हैं जिन्होंने आज तक उनके लिए कुछ नहीं किया.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अति पिछड़ा समाज के लोगों को सावधान करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग को समूह में चिन्हित करने का काम किया है. लेकिन कुछ लोग लगे हुए हैं इस वर्ग के लोगों को भ्रमित करने के लिए. वह लोग अति पिछड़ा को जातियों और समाज में बांट रहे हैं. उन लोगों को हम सावधान करना चाहते हैं.

Lalan Singh news bihar political news Bihar NEWS Bihar by election result