पटना: स्मार्ट सिटी में यहां बनेगा 1 किलोमीटर का नो वेंडिंग जोन, वॉकिंग ट्रैक और पौधारोपण से बढ़ेगी सुन्दरता

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक नो वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा की है. यहां एक किलोमीटर तक वाॅकिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जो 500-500 मीटर लंबा होगा.

New Update
1 किलोमीटर का नो वेंडिंग जोन

1 किलोमीटर का नो वेंडिंग जोन

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक नो वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा की है. यहां एक किलोमीटर तक वाॅकिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जो 500-500 मीटर लंबा होगा. एलसीटी घाट से कुर्जी घाट तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत गंगा पथ का विकास किया जा रहा है. गंगा पथ के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें प्लांटर बेड और पौधारोपण के साथ-साथ कई तरह की लाइट भी लगाने की योजना है.

वाॅकिंग ट्रैक एवं अन्य निर्माण पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पार्क प्रमंडल द्वारा कराया जाएगा. पौधारोपण के रखरखाव आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं भी यहां उपलब्ध कराई जाएंगी.

बुधवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वीं निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट को नियंत्रित करने का भी फैसला लिया गया है. योजना के पहले चरण में सभी मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट को इससे जोड़ा जाएगा. बोर्ड ने निर्णय लिया है कि पटना के महत्वपूर्ण स्थान पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. स्क्रीन पर जन जागरूकता से जुड़ी सूचनाएं प्रसारित होंगी. इसके लिए उचित जगहों को चिन्हित करने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी.

no vending zone in Patna JP gangapatha patna news