पटना: डेंगू के 127 नए मरीज मिले, राज्य में मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या अब 18 हज़ार के पार हो गई है. पटना में कुल मरीजों की संख्या 7664 है. कल एक मरीज की मौत पटना में डेंगू से हुई है. अबतक राज्य में डेंगू से 69 लोगों की जान जा चुकी है. 

New Update
डेंगू के नए मरीज

पटना: डेंगू के 127 नए मरीज मिले

पटना में डेंगू ने 100 से अधिक लोगों को बीमार किया है. राज्य में डेंगू का खौफ लगातार जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में डेंगू से लोग परेशान हैं. पटना के साथ ही मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी डेंगू के डंक ने लोगों को बीमार किया है.

गुरुवार को डेंगू के नए मरीज मिलने से अब पटना में डेंगू के मरीजों के संख्या 127 हो गई है. वही राज में 301 नए डेंगू के मरीज मिले हैं.

राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कल एक मरीज की मौत पटना में डेंगू से हुई है. अबतक राज्य में डेंगू से 69 लोगों की जान जा चुकी है. 

राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या अब 18 हज़ार के पार हो गई है. पटना में कुल मरीजों की संख्या 7664 है.

पटना के पाटलिपुत्र, बांकीपुर, न्यू केपिटल रीजन, कंकड़बाग़, अजीमाबाद थाना, पटना सिटी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पाटलिपुत्र में सबसे ज्यादा 41 नए डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. 

हालांकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है.

patna news dengue cases