शुक्रवार की देर रात बिहार की राजधानी पटना के चिड़ियाघर के परिसर में आग लग गई. देर रात जू के परिसर में खड़े ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई. जिसमें 12 से ज्यादा ई-रिक्शा जलकर राख हो गए हैं.
ई रिक्शा को जू के परिसर में चार्ज में लगाया गया था जिसके बाद चार्जिंग के दौरान ही शॉट सर्किट से आग गई. चार्ज में लगी इलेक्ट्रिक रिक्शा जलकर राख हो गई, जिसकी वजह से ई रिक्शा चालकों को बहुत नुकसान हुआ है.
जू के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की रात चिड़िया घर के गेट नंबर 2 के पास इलेक्ट्रिक रिक्शा में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई जिसके बाद विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक आग की लपटों ने कई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया था. रिक्शा के साथ ही परिसर में लगे कुछ पेड़ भी आग की चपेट में आ गए.
दमकल विभाग ने मौके पर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. सचिवालय थाना की पुलिस और जू के अधिकारी जांच में लग गए हैं.